जिसको जीवन में मिला सात्संग है उसे हर घड़ी आनंद ही

जिसको जीवन में मिला सात्संग है उसे हर घड़ी आनंद ही






जिसको जीवन में मिला सात्संग है 

उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है 
जिसका हरि से जुड़ा सम्बन्ध है ,

उसे हर घडी आनंद ही आनंद है |



जिसका जीवन सच्चाई में ढल गया 

उसका पापो का पर्वत पिघल गया
जिसके रोम रोम बेस गोविन्द है ll1ll




संत ऋषियों की वाणी को मानो

तत्व क्या है जगत का ये जानो
उसका चौरासी कट जाये बन्ध है ll2ll




स्वर्ग जाने की इच्छा न् होवे

मुक्ति पाने की इच्छा न् होवे
उसे मिलता यहाँ पे परमानंद है ll3ll












जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

post written by:

Related Posts

0 Comments: