भज प्यारी का नाम मनवा जीवन के दिन चारछोड़ दे

भज प्यारी का नाम मनवा जीवन के दिन चारछोड़ दे






भज प्यारी का नाम मनवा जीवन के दिन चार
छोड़ दे धंदे सकल जगत के राधा नाम उच्चार



राधा राधा रटता जा तू राधा धन है तेरा
भटक ना जाए विषय जगत में चंचल मन है तेरा
कर दे ध्यान श्यामा चरणों का इसमें सुख अपार ||1||






पल पल जीवन बीता जाए अंत निकट है तेरा
जन्म जन्म की मैल चढ़ी है पाप विकट है तेरा
राधा राधा नाम से तू सब मन के मैल उतार ||2||






राधा नाम परम् सुखदाई कब राधा राधा गाएगा
बहुत पड़ेगा पछताना जब अंत निकट आएगा
सिर रख दे लाडली चरणों में उनकी छवि निहार ||3||






राधा नाम की पूँजी कमा ले क्यों बैठे तू निर्धन
नहीं गवा तू समय ये अपना मिला अमोलक जीवन
चन्द ही सांसें मिली हैं तुमको जीवन मिला उधार ||4||






जय श्री राधे कृष्ण



       श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

Related Posts

0 Comments: