
मोहे चढ़ गया राधा रंग रंग,
श्री राधा नाम का रंग रंग |
ऐसी कृपा बरसाई है
मुझे नाम की मस्ती छाई है
मैं हो गया राधा रानी का
वृंन्दावन की महारानी का
अब करो न कोई तंग ll1ll
मैं छोड़ चुके दुनिया सारी
अब नहीं किसी से है यारी
कोई कहता है दीवाना हूँ
मैं पागल हूँ मस्ताना हूँ
मैं तो हो गया मस्त मलंग ll2ll
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: