मेरे सद्गुरु देव जी नित तुम्हरी शरण गहूँ ।चरण बिठाये

मेरे सद्गुरु देव जी नित तुम्हरी शरण गहूँ ।चरण बिठाये






मेरे सद्गुरु देव जी नित तुम्हरी शरण गहूँ ।
चरण बिठाये लीजो नाथ मोहे स्यामास्याम कहूँ ।।




मुझ कपटी मलिन पातकी के काटो जग के बन्ध ।
कल्मष भरा मलिन हृदय मेरो विषयन की छूटे फन्द||1||




हाथ रख्यो मेरे शीश नाथ मेरो तेरो भरोसो मोय ।
स्यामास्याम सेवा में राख्यो दासी की विनती होय ||2||




सद्गुरु देव ठौर आपकी और कितहुँ मैं जाऊँ ।
तुम्हरी कृपा सों तुम्हरे बल सों युगल सेवा पाऊँ ||3||




मेरो बल ना होय नाथ कोऊ तुम ही बल मेरे देवा ।
तुम्हरी शरण में हूँ सनाथ मैं आप ही दीजो सेवा ||4||









जै श्री राधे कृष्ण

🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं



post written by:

Related Posts

0 Comments: