
तेरी चाहत में हम तो कन्हैया ,हाय पागल हुए जा
तेरी चाहत में हम तो कन्हैया ,
हाय पागल हुए जा रहे हैं।
तीर नजरो के दिल पर लगे है ,
हम तो घायल हुए जा रहे हैं।
ऐसा कहता है सारा ज़माना,
तुमको आता मोहब्बत निभाना |
आपका प्यार पाने की खातिर ,
हम तो मर मर जिए जा रहे है||1||
इश्क ने तेरे मुझको है मारा,
खुद पे रह ना गया बश हमारा |
तेरी दिलकश अदाओ के मोहन ,
हम तो कायल हुए जा रहे है||2||
चाहिए मुझको चांदी ना सोना,
श्याम दे दो हमें दिल का कोना।
मुझपे नजरे करो अब इनायत ,
हम उम्मीदे किये जा रहे हैं ||3||
मेरे प्यारे तरस अब तो खाजा,
झलक मुझको तू अपनी दिखा जा|
श्यामानुज हम तेरे है दीवाने,
नाम तेरा लिए जा रहे है||4||
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
Previous Post
मैं ता श्याम मनाना नी चाहे लोग बोलिया बोलेमैं ता
0 Comments: