भक्ति ज्ञान से भरी ये भगबत वाणी लागेये तो मीठी

भक्ति ज्ञान से भरी ये भगबत वाणी लागेये तो मीठी








भक्ति ज्ञान से भरी ये भगबत वाणी लागे
ये तो मीठी मीठी श्याम की कहानी लागे l



व्यास और शुकदेव की वाणी
सन्तों की भरमानी
भक्ति ज्ञान वैराग्य योग की अद्भुत कहानी
ब्रजधाम राधेश्याम की रजधानी लागे ll1ll




दीनानाथ अनाथ सहायक करुणा सिंधु करारी
हरे सन्ताप सदा राधा रमण बिहारी
हरिनाम से सफल जिंदगानी लागे ll2ll




अरे मंगल मूरति मारुती नंदन महावीर बलिहारी
हरे पाप सन्ताप सदा राधा रमन बिहारी
राधे नाम से सफल जिनंदगानी लागे ll3ll








जै श्री राधे कृष्ण

🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: