
कन्हैया-कन्हैया पुकारा करेंगे
लताओं में ब्रज की गुजारा करेंगे|
कहीँ तो मिलेगा वो बांके बिहारी,
उन्ही के चरण चित्त लगाया करेंगे ||1||
बनाकर हृदय में हम प्रेम मंदिर,
वही उनको झूला झूलाय करेंगे ||2||
उन्हें हम बिठायेंगे आँखों में दिल में,
उन्ही से सदा लौ लगाया करेंगे||3||
उन्हें प्रेम डोरी से हम बाँध लेंगे,
तो फिर वो कहां भाग जाया करेंगे||4||
उन्ही ने छुड़ाये थे गजं के वो बंधन,
वही मेरा संकट मिटाया करेंगे ||5||
उन्होने नचाये थे ब्रम्हाण्ड सारे,
मगर अब उन्हे हम नचाया करेंगे ||6||
भेजेंगे जहां प्रेम से नन्द नन्दन,
कन्हैया छवि को दिखाया करेंगें ||7||
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: