
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी न समझो |
मेरे भोले बाबा के हाथ में डमरू
डमरू देख कर तुम मदारी न समझो ll1ll
मेरे भोले बाबा के काँधे में झोली
झोली देखकर तुम भिखारी न समझो ll2ll
मेरे भोले बाबा के कर में त्रिशूल
त्रिशूल देखकर तुम शिकारी न समझो ll3ll
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: