
कन्हैया तेरा रंग कालाक्यूँ लागे फिर भी तू प्यारा |ओ
कन्हैया तेरा रंग काला
क्यूँ लागे फिर भी तू प्यारा |
ओ काली कमली वाले ओ तिरछी नजरो वाले
लट तेरे घुँघराले भी काले काले भी
नजर का टीका भी काला क्यूँ लागे फिर भी तू प्यारा||1||
अधरों पे तेरे लाली कानो में कुण्डल बाली
सुरत है तेरी प्यारी काली हुई तो क्या..?
तेरी मुस्कान पे प्यारा हुआ कुरबान जग सारा ||2||
मेरा रंग भी है काला तुम्हारे जैसा कान्हा
क्यूँ फिर भी नहीं प्यारा मैं ज़माने को बता
मुझे लगता है तुम करते हो भक्तो पे जादु~टोना ||3||
ओ निली छतरी वाले ओ राजा कटरा वाले
क्यूँ दिल पे डोरे डाले अनोखे बता
हमारे दिल दिवाने को यूँ तड़पाना नहीं अच्छा ||4||
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
Previous Post
तीन बार भोजन और भजन एक बारउसमे भी आते हे
0 Comments: