
ये अनुपम माधुरी जोड़ी हमारे राम सीता कीहमारे कृष्ण राधे की
ये अनुपम माधुरी जोड़ी
हमारे राम सीता की
हमारे कृष्ण राधे की |
मुकुट और चन्द्रिका राजे
अधर पर पान की लाली
बने वर्णत नहीं शोभा
हमारे राम सीता की ll1ll
परस्पर मिल के जब बिहरे
अवध के कुञ्ज गलियों में
अहो कैसी यह शोभा है
हमारे राम सीता की ll2ll
नहीं धन धान कुछ चहिये
नहीं निर्वाण की इच्छा
दास सुन्दर को दो दर्शन
कृपा हो राम सीता की ll3ll
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: