क्या लेकर तू आया जग में,क्या लेकर जायेगा |सोच समझ

क्या लेकर तू आया जग में,क्या लेकर जायेगा |सोच समझ








क्या लेकर तू आया जग में,
क्या लेकर जायेगा |
सोच समझ कर ये मन मूरख,
आखिर में पछतायेगा |




भाई बंधु मित्र तुम्हारे,
मरघट तक ही जायेंगे |
स्वार्थ के दो आँसू देके,
लौट लौट घर आयेंगे |
कोई न तेरे साथ चलेगा,
काल तुझे ही खायेगा ll1ll




कंचन जैसी कोमल काया,
तुरत जलायी जायेगी |
जिस नारी से नेह घनेरा,
वो भी देख डरायगी |
एक मास तक याद रखेगी,
फिर तू याद न आएगा ll2ll




राजा रंक पुजारी पंडित,
सबको एक दिन जाना है |
आँख खोलकर देख ले बांवरे,
जगत मुसाफिर खाना है |
पाप पुण्य ही साथ चलेगा,
अंतिम साथ निभायेगा ll3ll




जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

0 Comments: