पीनी है तो पी हरि नाम की पी। तूझे रोकता है

पीनी है तो पी हरि नाम की पी। तूझे रोकता है








पीनी है तो पी हरि नाम की पी। 
तूझे रोकता है कोन सुबह शाम पी। 




वो तो मीरा ने पी तो कमाल हो गया। 
उसे प्याले मै श्याम का दीदार हो गया। 




वो तो राधा ने पी कमाल हो गया। 
उसे मुरली मे श्याम का दीदार हो गया। 




वो तो धनने ने पी कमाल हो गया। 
उसे सिल बट्टे मे श्याम का दीदार हो गया। 




वो तो अहिल्या ने पी कमाल हो गया। 
उसे ठोकर मे राम का दीदार हो गया। 




वो तो भीलनी ने पी कमाल हो गया। 
उसे बेरो मे राम का दीदार हो गया। 




वो तो भक्तो ने पी कमाल हो गया। 
उन्हे कीर्तन मे राम श्याम का दीदार हो गया।। 


जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: