
घर घर में सीताराम की धुन होनी चाहिये
घर घर में राधे श्याम की धुन होनी चाहिये |
लंका में जाकर राम ने रावण को मारा था
उस रावण मारन हार की धुन होनी चाहिये ll1ll
मथुरा में जाके कृष्ण ने कंस को मारा था
उस कंस मारन हार की धुन होनी चाहिये ll2ll
दुष्टों ने घेरी द्रोपदी जब लाज बचायी थी
उस लाज बचावन हार की धुन होनी चाहिये ll3ll
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: