तर्ज़ -  'जाने क्यूँ लोग मुहब्बत किया करते हैं' श्याम का

तर्ज़ -  'जाने क्यूँ लोग मुहब्बत किया करते हैं' श्याम का








तर्ज़ -  'जाने क्यूँ लोग मुहब्बत किया करते हैं' 





श्याम का नाम मुझे मस्त बना देता है,
श्याम सागर में डूब जाता हूँ मैं,
दर्दो-ग़म दिल के भूल जाता हूँ मैं ।।

जब भी पुकारूँ मैं, मेरे बंशी बजैया को,
हर बार देखा है, मेरे हमदम कन्हैया को,
आके चुपके से वो, मेरे सपने में वो,
तान मुरली से ग़ज़ब की, सुना देता है ।।1||

कई बार तो ये दिल, बड़ा ग़मगीन होता है,
उस वक़्त साँवरिया, मेरे नजदीक होता है,
होश रहता नहीं, कुछ भी कहता नहीं,
मीठी मुस्कान से दिल को, लुभा लेता है ।।2||

मैं याद में उसकी, सभी कुछ भूल जाता हूँ,
मैं लेके उसका नाम, खुशी के गीत गाता हूँ,
श्याम सरकार है, बड़ा दिलदार है,
आज 'बनवारी' तुझे दिल से, नमन करता है ।।3||



जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

Related Posts

0 Comments: