मेरी छोटी सी है नावतुम्हरे जादूभरे पाँवमोहे डर लागे रामकैसे

मेरी छोटी सी है नावतुम्हरे जादूभरे पाँवमोहे डर लागे रामकैसे








मेरी छोटी सी है नाव
तुम्हरे जादूभरे पाँव
मोहे डर लागे राम
कैसे बिठाऊँ तुम्हे नाव में




इक पत्थर से बन गयी नारी
हाय लकड़ी की नाव हमारी
मेरा यही रोजगार
पालूँ सब परिवार
सुनो सुनो जी दातार
कैसे बिठाऊँ तुम्हे नाव में ll1ll




प्रेम सहित पग धोये
पाप जन्म जन्म के खोये
होय मन में प्रसन्न
किया राम दर्शन
संग सिया लक्ष्मण
आओ बिठा ले तुम्हे नाव में ll2ll




धीरे धीरे नाव बढ़ाता
गीत ख़ुशी के गाता
कहता है मन में 
सूरज डूबे छिन में 
नहीं जाओ वन में
बैठे रहो मेरी नाव में ll3ll




ले लो ले लो मल्लाह उतराई
मेरे पास नहीं कुछ भाई
मेरा होगा बेड़ा पार
तेरी होगी जय जय कार
बैठे रहो मेरी नाव में ll4ll




जैसे तुम हो खिवैया
वैसे हम है भइया भइया
भाई भाई से लेने में क्या शरम है
हमने कीह्नी नैया पार
करना भव सागर से पार
मेरी यही पुकार
बैठे रहो मेरी नाव में ll5ll


_

जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: