तर्ज-जनम जनम का साथ हैमत घबरा मन बावरे,श्याम तेरा रखवाला,है

तर्ज-जनम जनम का साथ हैमत घबरा मन बावरे,श्याम तेरा रखवाला,है




तर्ज-जनम जनम का साथ है



मत घबरा मन बावरे,श्याम तेरा रखवाला,

है श्याम तेरा रखवाला
साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े, मोहन मुरली वाला।।




करे कृपा जब साँवरा, सब संकट कट जाये,

आग लगी चहुँ और हो,तुझ पर आँच न आये,
करुणा की वर्षा जब होती,क्या कर सकती ज्वाला ||1||






जग वाले मुँह मोड़ ले,दुश्मन बने जमाना,

ये तूं निश्चय जान ले,निर्बल का बल कान्हा,
तूफानों में दीपक जलता,कौन बुझाने वाला ||2||




श्याम प्रभु के हाथ में,तेरी जीवन डोरी,

करना है सो ये करे,तू मत कर सिरफोड़ी,
भले बुरे का पूरा ठेका,जब इसको दे डाला ||3||




तू कमजोर नहीं है,तेरे साथ कन्हैया,

तेरे ऊपर पड़ रही,मोर मुकुट की छैया,
"बिन्नू" इस शीतल छैयां में,फेर श्याम की माला ||4||


जै श्री राधे कृष्ण


🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: