
लाडली तेरे चरणों में इस सिर को झुकाना है.मेरी स्वामिनी
लाडली तेरे चरणों में इस सिर को झुकाना है.
मेरी स्वामिनी प्यारी का धाम श्री बरसाना है|
यही विनय करूँ कर जोरि चरणों में वास रहे
नहीं डोले मेरी नैया इतना विश्वास रहे
करती हो प्रेम श्यामा मुझे ये प्रेम निभाना है ||1||
बरसाने में आकर राधा राधा गाऊँ मैं
कोई देव मैं क्यों देखूँ श्यामा को रिझाऊँ मैं
तेरे चरणों में ही प्यारी मुझे जीवन बिताना है ||2||
ये भी तेरी दया प्यारी तेरा नाम जो मैं गाया है
यूँ रहना कृपा श्यामा तेरा दिया ही सब पाया है
श्यामा इक नाम तेरा ही मेरा खज़ाना है ||3||
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: