लाडली तेरे चरणों में इस सिर को झुकाना है.मेरी स्वामिनी

लाडली तेरे चरणों में इस सिर को झुकाना है.मेरी स्वामिनी



लाडली तेरे चरणों में इस सिर को झुकाना है.
मेरी स्वामिनी प्यारी का धाम श्री बरसाना है|



यही विनय करूँ कर जोरि चरणों में वास रहे
नहीं डोले मेरी नैया इतना विश्वास रहे
करती हो प्रेम श्यामा मुझे ये प्रेम निभाना है ||1||



बरसाने में आकर राधा राधा गाऊँ मैं
कोई देव मैं क्यों देखूँ श्यामा को रिझाऊँ मैं
तेरे चरणों में ही प्यारी मुझे जीवन बिताना है ||2||





ये भी तेरी दया प्यारी तेरा नाम जो मैं गाया है
यूँ रहना कृपा श्यामा तेरा दिया ही सब पाया है
श्यामा इक नाम तेरा ही मेरा खज़ाना है ||3||

जै श्री राधे कृष्ण


🌺

                                  श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

0 Comments: