चलो रे मन श्री वृन्दावन धामरटेंगे राधे राधे नाममिलेंगे कुंज
चलो रे मन श्री वृन्दावन धाम
रटेंगे राधे राधे नाम
मिलेंगे कुंज बिहारी
औढ़ के कामर कारी |
प्रात होत हम श्री यमुना जी जायेंगे
कर के पान हम जीवन सफल बनायेंगे
हुए सबके पूरन काम ।।1।।
श्री गोवर्धन रूप के दर्शन पायेंगे
परिक्रमा कर जीवन सफल बनायेंगे
करे मानसी गंगा स्नान ।।2।।
श्री बरसाने धाम की महिमा न्यारी है
महलों की सरकार श्री राधा प्यारी है
ढप ढोलकी दे दे ताल ।।3।।
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
*
0 Comments: