भूलो मत प्यारे बिहारी बिहारी जी का नाम, मेरे बांके बिहारी
भूलो मत प्यारे बिहारी बिहारी जी का नाम,
मेरे बांके बिहारी है सब सुख धाम
मेरे कुंज बिहारी हैं सब सुख धाम।
बाँके बिहारी की झांकी सुहानी
महिमा बिहारी की जाये न बखानी
द्वार पे खड़े है देखो इनके चारों धाम ।।1।।
बाँके ठाकुर की बाँकी ठकुरानी
मुक्ति भी भरती है आकर के पानी
सुर मुनि सब इनको करते प्रणाम ।।2।।
मन्दिर में रहती है भीड़ बड़ी भारी
दर्शन को आते हैं लाखों नर नारी
सेवक है इनकी ये दुनिया तमाम ।।3।।
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
*
0 Comments: