तर्ज़:चूड़ी मज़ा न देगीतेरी नज़र पे रहते,दुनियाँ के प्राणी सारेकिस
तर्ज़:चूड़ी मज़ा न देगी
तेरी नज़र पे रहते,दुनियाँ के प्राणी सारे
किस बिधि बोलो श्याम-२, हम तेरी नज़र उतारें |
नज़रों का खेल सारा,नज़रों से ही नज़ारा
देखा जो हमने तेरा,श्रृंगार प्यारा-प्यारा
नज़रों में ऐसा छाया,नयन हुये मतवारे ||1||
मतवारे नयनों को,नज़र नहीं कुछ आये
जो सूरत तेरी समाई,क्या-क्या रंग दिखलाये
रंगा जो रंग में तेरे,क्या देखे दूजे नज़ारे ||2||
नज़र ईनायत तेरी,हुई जो मुझपे श्याम
संवर गया मेरा जीवन,पहचाना जग ने श्याम
अहसान तुम्हारे 'टीकम',नभ् में जितने तारे ||3||
*
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: