ब्रज गलियन में झूम झूम केमन की तपन बुझाओराधे राधे
ब्रज गलियन में झूम झूम के
मन की तपन बुझाओ
राधे राधे गाओ ।
कभी कन्हैया यमुना किनारे
गैया चराते मिलेंगे
जितनी तमन्ना मन में भरी है
एक एक उनसे कहेंगे
मन के मन मन्दिर में प्यारे
बाँके बिहारी बिठायो
राधे राधे गाओ ।।1।।
मोर पपीहा कोयल मैना
यही राग दोहराते
कदम्ब डाल पे बैठ सभी यहां
राधे राधे गाते
कृपा करो श्री राधे
अपना दर्शन हमे कराओ
राधे राधे गाओ ।।2।।
राधे कृपा से हम तुम सब पर
कृपा करेंगें बिहारी
खोज खोज कर हार गए हैं
सुध लो श्याम हमारी
रो रो कर मधुप श्याम को
मन की व्यथा सुनाओ ।।3।।
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: