श्याम आया रे घनश्याम आया रे...झुला झुलो री राधा रानी

श्याम आया रे घनश्याम आया रे...झुला झुलो री राधा रानी



श्याम आया रे घनश्याम आया रे...
झुला झुलो री राधा रानी झुलाने तेरा श्याम आया रे ।
श्याम आया श्याम आया श्याम आया रे ॥




सावन की बरसे है रिमझिम बदरिया,
रिमझिम बदरिया रिमझिम बदरिया ।
तेरी चुनरिया भिगोने ओ राधे तेरा श्याम आया रे ||1||



रेशम की डोरी है चांदी का झुला,
चांदी का झुला, चांदी का झुला ।
झूले पे तुझको बैठाने ओ राधे तेरा श्याम आया रे ||2||



कान्हा के हाथों में साजे मुरलिया,
साजे मुरलिया, साजे मुरलिया ।
मुरली की तान सुनाने ओ राधे तेरा श्याम आया  रे ||3||



हर्ष बुलाये तेरा प्रियतम ओ सजनी,
प्रियतम ओ सजनी, प्रियतम ओ सजनी ।
मधुबन में रास रचाने ओ राधे तेरा श्याम आया  रे ||4||

जै श्री राधे कृष्ण



🌺




श्री कृष्णायसमर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: