संसार दीवाना है
संसार दीवाना है राधारमण का
राधारमण का
राधारमण का राधारमण का ।
मेरी रमण बिहारी की
हर बात निराली है ।
हर बोल तराना है
राधारमण का ।।1।।
मदमस्त भरे नैना
अमृत ज्यो बरसे
ऐसा मुस्काना है
राधारमण का ।।2।।
यही आस बसूं ब्रज में
गुरुदेव कृपा से
निशदिन गुण गाना है
राधारमण का ।।3।।
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: