चलो चलें यशोदा धाम,सखी री बहुत सतावे श्याम।मैया से कहेंगे,

चलो चलें यशोदा धाम,सखी री बहुत सतावे श्याम।मैया से कहेंगे,








चलो चलें यशोदा धाम,

सखी री बहुत सतावे श्याम।






मैया से कहेंगे, तेरा गोपाला,

कपटी छलिया मन का काला।
इससे दुखी हर गाँव की बाला,
गोकुल का बदनाम, सखी री बहुत सतावे श्याम||1||






नित नित मैया मोरी मटकी फोरे,

पनिया भरू मैं कैसे राह ना छोड़े।
नैना से मोरे नैना जोड़े,
ऐसे करे यह काम, सखी री बहुत सतावे श्याम||2||






छेड़ मुरलिया काहना हम को बुलाए,

हम को बुलाए के बतिया बनाए।
बरबस हम संग रास रचाए,
कर दे सुबह से श्याम, सखी री बहुत सतावे श्याम||3||






जै श्री राधे कृष्ण
🌺




श्री कृष्णायसमर्पणं



Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: