आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओसाओ राधा बसाओ मुझे

आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओसाओ राधा बसाओ मुझे








आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओ
साओ राधा बसाओ मुझे वृंदावन बसाओ |


जबसे श्यामा तेरी लगन लगी है
नाम की मस्ती एसी चढी है
लुटाओ राधा लुटाओ हमपर प्रेम लुटाओ
आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओ ||1||


बिहारी जी से मिलवा दो प्यारी
छोड चला मै ये दूनिया सारी
सजाओ राधा सजाओ मेरा जीवन सजाओ
आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओ ||2||


चरण कमल मे रख लो श्यामा
चलते चलते मै थका हारा
बनाओ राधा बनाओ हमे अपना बनाओ
आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओ ||3||


जीवन श्यामा तेरे नाम किया है
रहमत को तेरी जान लिया है
बहाओ राधा बहाओ प्रेम गंगा बहाओ
आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओ ||4||


रहना सदा मेरी नजरो मे श्रीराधे
दास सब यही विनती गावे
कराओ राधा कराओ प्रीत श्याम से कराओ
आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओ ||5||






जै श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णायसमर्पणं


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: