आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओसाओ राधा बसाओ मुझे
आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओ
साओ राधा बसाओ मुझे वृंदावन बसाओ |
जबसे श्यामा तेरी लगन लगी है
नाम की मस्ती एसी चढी है
लुटाओ राधा लुटाओ हमपर प्रेम लुटाओ
आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओ ||1||
बिहारी जी से मिलवा दो प्यारी
छोड चला मै ये दूनिया सारी
सजाओ राधा सजाओ मेरा जीवन सजाओ
आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओ ||2||
चरण कमल मे रख लो श्यामा
चलते चलते मै थका हारा
बनाओ राधा बनाओ हमे अपना बनाओ
आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओ ||3||
जीवन श्यामा तेरे नाम किया है
रहमत को तेरी जान लिया है
बहाओ राधा बहाओ प्रेम गंगा बहाओ
आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओ ||4||
रहना सदा मेरी नजरो मे श्रीराधे
दास सब यही विनती गावे
कराओ राधा कराओ प्रीत श्याम से कराओ
आओ राधा आओ मेरे दिल मे समाओ ||5||
जै श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: