राधे राधे राधे कहने की ,आदत सी हो गयीं है








राधे राधे राधे कहने की ,
आदत सी हो गयीं है ।
श्री जी के चरणों में रहने की,
आदत सी हो गयी है ।


श्यामा प्यारे आ पड़े हम
तेरे नाम के सहारे ।

कोई पागल या दीवाना
मस्ताना ही कहे।
ऐसी बातों को सहने की अब
आदत सी हो गयी है ।।1।।



अब चाहे डूबा दो या बना दो
कोई गम भी तो नही
हमको तेरे नाम मे रहने की
आदत सी हो गयी है ।।2।।



मेरी फरियाद पे न तुमने
कोई गौर ही किया
इनकी बातों को दोहराने की
आदत सी हो गयी है ।।3।।

                

जै श्री राधे कृष्ण
🌺


श्री कृष्णायसमर्पणं

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने