राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आयंगे।एक बार आ गए

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आयंगे।एक बार आ गए





राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आयंगे।
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे ॥






सात स्वर्ग पांच अपवर्ग ठुकरायेंगे ।
बैकुंठ की भी कम्मना ना उर लायेंगे ॥1||

राधे राधे गायेंगे ॥



प्रियतम के सुख में ही सुख पायेंगे ।
बृज रस में ही नित्त मन को डूबायेंगे ||2||






पिय ठुकरावे हम प्यार किये जाएंगे ।
पिय कहु जनि आवे हम रोय जाएंगे ||3||






पिय नहीं आयेंगे तो प्यारी को बुलायेंगे ।
प्यारी जब आएँगी तो प्यारे भाजे आएंगे ||4||






राधे जू के गुण गण मुरली में गाएंगे ।
राधे जू की छबी लखि बलि बलि जायेंगे ||5||






राधे जू की छबी लखि बलि बलि जायेंगे ।
जय हो जय हो कहि कहि बुजन उठाएंगे ||6||






राधा भाव गहि श्याम, श्याम श्याम गायेंगे ।
हम तो ʻकृपालुʼ राधे श्याम नाम गायेंगे ||7||







जै श्री राधे कृष्ण
🌺

श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

0 Comments: