
दिखा दो राधे बरसानो एक बारदिखा दो राधे बरसाने एक
दिखा दो राधे बरसानो एक बार
दिखा दो राधे बरसाने एक बार |
ऊँचे ऊँचे महल तुम्हारे बने झरोखे दार
भरे सरोवर बाग बगीचे ,
मंदिर बने री हजार ||1||
सुन्दर गली चौक चौबारे बने परकोटे दार
गहवर वन और खोर साँकरी
बिहरत बैया डाल||2||
झरने झरत पँछी सब बोलत
भौरेंन की गुंजार
दिखा दो प्यारी बरसानो एक बार ||3||
दान मान विलास गढ़ सुन्दर,,शोभा का नही पार
अष्टसाखिन के गाँव परम प्रिय
रंगीली चरण बलिहार ||4||
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: