
श्याम सुन्दर से जिसका सम्बन्ध है,
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है|
झूठी ममता से करके किनारा,
लेके सच्चे प्रभु का सहारा,
जो उसी की राजा में रजामंद है,
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है।
निंदा चुगली ना जिसको सुहावे,
बुरी सांगत की रंगत ना भावे,
जिस को सत्संग हर दम पसंद है,
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है।
संत ऋषिओं की वाणी को मानो,
प्रेम भक्ति की महिमा को जानो,
जिसके हृदय में बाल मुकुंद है,
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है।
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: