ओ बाँके बिहारी जी ओ गिरिवर धारी जीतुमसे ही लागे मेरे

रचनाकार
By -
0





ओ बाँके बिहारी जी 
ओ गिरिवर धारी जी
तुमसे ही लागे मेरे नैना|




अपना हो या हो बेगाना
अपना पराया काम न आया
ओ रास बिहारी जी 
ओ गिरिवर धारी जी


तुमसे ही लागे मेरे नैना
ओ प्रीतम प्यारे तुमसे
ओ चंद्र दुलारे जी तुमसे ।।1।।




जग से नाता तोड़ लिया है
तुमसे नाता जोड़ लिया है
ओ बाँके बिहारी जी
ओ कुंज बिहारी जी
तुमसे ही लागे
ओ चन्द्र दुलारे
ओ प्राण प्यारे तुमसे ।।2।।




वृन्दावन में मैं बस जाऊँ
कृपा करो तो मैं दर्शन पाउँ
ओ मदन मुरारी जी 
ओ छैल बिहारी जी
तुमसे ही लागे नैना ।।3।।










जै श्री राधे कृष्ण
🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!