राम नाम से तूने बन्दे क्यूँ अपना मुख मोड़ा,दौड़ा जाए

राम नाम से तूने बन्दे क्यूँ अपना मुख मोड़ा,दौड़ा जाए






राम नाम से तूने बन्दे क्यूँ अपना मुख मोड़ा,
दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा ।

इक दिन बीता खेल-कूद में,इक दिन मौज में सोया,
देख बुढ़ापा आया तो क्यों पकड़ के लाठी रोया,

अब भी राम सुमिर ले नहीं तो पड़ेगा काल हथौड़ा||1||




अमृतमय है नाम हरी का,तू अमृतमय बन जा,
मन में ज्योत जला ले,तू बस हरी के रंग में रंग जा,

डोर जीवन की सौंप हरी को,नहीं पड़ेगा फोड़ा||2||




क्या लाया क्या ले जायेगा,क्या पाया क्या खोया,
वैसा ही फल मिले यहाँ जैसा तूने है बोया,

काल शीश पर बैठा,इसने किसी को ना है छोड़ा ||3||




मन के कहे जो चलते हैं वो दुःख ही दुःख हैं पाते,

माया के वश में जो हैं वो घोर नरक में जाते,
जो भी अजर-अमर बनते थे,उनका भी भ्रम तोड़ा ||4||


जै श्री राधे कृष्ण
🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं



post written by:

Related Posts

0 Comments: