तेरी मुरली की मीठी मीठी तान पे,मैं तो हो हो

तेरी मुरली की मीठी मीठी तान पे,मैं तो हो हो










तेरी मुरली की मीठी मीठी तान पे,

मैं तो हो हो गयी कुर्बान वे ।




मुरली बजा के दिल साढ़ा ले गया,

आँख दे इशारे नाल सब कुछ कह गया ।
हुण जीनी आ मैं लैले तेरा नाम वे,
मैं तो हो हो गयी कुर्बान वे ॥




छोड़ी ना उम्र भर कभी मेरा साथ वे,

आवे ना विछोड़े वाली कभी श्यामा रात वे ।
तेरे कदमा च मेरी जिन्द जान वे,
मैं तो हो हो गयी कुर्बान वे ॥




कर गए कायल नैना वाले तीर वे,

प्यार तेरा पाके मेरी खुली तकदीर वे ।
होवे कदमा च जिन्दगी दी श्याम वे,
मैं तो हो हो गयी कुर्बान वे ॥


जै श्री राधे कृष्ण
🌺




श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

0 Comments: