
मथुरा से कन्हैया देखो आया
गोकुल में है आनंद आया ।
माता यशोदा जी लेती बलैया
वो तो दान करे लाखो गैया
दधि माखन ब्रज में लुटाया ।।1।।
नंद बाबा भी खुखियाँ मनाये
वो तो गीत खुशी के गाये
देखो लोगों को भोजन कराया ।।2।।
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: