
मोहे आन मिलो श्री रामबहुत दिन बीत गए।सीता की अंखियन
मोहे आन मिलो श्री राम
बहुत दिन बीत गए।
सीता की अंखियन के तारे
मेरे भी तुम बन जाओ सहारे
भक्तो के भगवान ।।1।।
धनुष धारी मोहे दरश दिखा जा
सोये हुए मेरे भाग्य जगा जा
शबरी के श्री राम ।।2।।
रूप साँवला दरश दिखा जा
सोये हुए मेरे भाग्य जगा जा
जीवन हो गयी शाम ।।3।।
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
0 Comments: