भक्तो के लिए आपने क्या क्या नहीं कियालेकिन किसी के

भक्तो के लिए आपने क्या क्या नहीं कियालेकिन किसी के










भक्तो के लिए आपने क्या क्या नहीं किया
लेकिन किसी के सामने चर्चा नहीं किया।




प्रह्लाद को बचा लिया खंबे से आ गये
ऐसा करिश्मा आपने पहले नहीं किया।।1।।




जब गज को पकड़ा ग्राह ने तेरी पुकार की
पल में बचा लिया उसे , देरी नहीं किया।।2।।




करते हो भूल जाते हो ऐसे दयालु हो
है कौन जिसपे आपने कृपा नहीं किया ।।3।।


जै श्री राधे कृष्ण
🌺





श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

0 Comments: