
आया शरण मै तेरी संवारे,
पकड़ो कलाही मेरी संवारे
दुनिया ने मारी एसी ठोकर,
आया शरण में सब कुछ खो कर,
अब तो उठा कर शरण लगा ले,
करता क्यों देरी अब तू संवारे||1||
दुनिया में सारे मतलब वाले,
तन सबके उजले पर मन है काले,
माया का बंधन छुड़ा करके बाबा,
लेले शरण में तेरी सांवरे||2||
बीच बावर में नोका फसी है,
पार लगा दे क्या बे रुखी है,
मीरा की बहिया बन जा तू बाबा,
पतवार मेरी तू ले संवारे||3||
गेरे है मुझको गम के अन्देरे,
गबराए बिन न सुल्जे सवेरे,
रोशन तू करदे सारे अँधेरे,
येही तमना मेरी संवारे||4||
जै श्री राधे कृष्ण
🌺
श्री कृष्णायसमर्पणं
Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏