चल वृन्दावन धाम, राधे गाएंगेचल वृन्दावन धाम,राधे गाएंगेसुन राधा का

चल वृन्दावन धाम, राधे गाएंगेचल वृन्दावन धाम,राधे गाएंगेसुन राधा का








चल वृन्दावन धाम, राधे गाएंगे

चल वृन्दावन धाम,राधे गाएंगे
सुन राधा का नाम, कन्हैया आएंगे
आएंगे आएंगे आएंगे,कान्हा आएंगे




कान्हा की शक्ति है,प्यारी राधा रानी
एक दूजे के दोनों,दीवाने,जग जानी
मधुबन में आ,दोनों रास रचाएंगे||1||







इन दोनों की कृपा मिली, तो फिर प्यारे
चमक उठेगे अपनी,किस्मत के तारे
जीवन के सब,कष्ट दूर हो जाएंगे ||2||







मुक्ति मोक्ष रहेंगे,अपने कदमों में
फर्क न होगा कोई, हक़ीक़त सपनों में
एक रोज हम,धन्य धन्य हो जाएंगे ||3||





जै श्री राधे कृष्ण
🌺



श्री कृष्णायसमर्पणं

post written by:

Related Posts

  • Mohan ne lagaya adhro seमोहन ने लगाया अधरों से अधरामृत पिलाया अधरों से नाजुक कर कमलो से उठा कर के तुमको लगाया अधरों से …
  • कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभु जी चले आनाकभी राम बनके कभी श्याम बनके, चले आना प्रभु जी चले आनातुम राम रूप में आना,-2 सीता साथ लेके धनुष हाथ ल…
  • Ek Pahar Hari naam bin mukti kaise hoye पाँच पहर धन्धे गया, तीन पहर गया सोय । एक पहर हरि नाम बिन, मुक्ति कैसे होय ॥ कबीरा सोया क्या करे, …
  • Mere jivan ki jud gayi door kishori tere charnan meमेरे जीवन की जुड़ गयी डोर किशोरी तेरे चरणन में किशोरी तेरे चरणन में महारानी तेरे चरणन में तेरी ऊँच…

0 Comments: