राधा राधा गायौ नाम हियरा समायौ स्याम,गहवर की कुंज शोभा

रचनाकार
By -
0







राधा राधा गायौ नाम हियरा समायौ स्याम,
गहवर की कुंज शोभा दे बरसाने में।।




प्रिया कुंड पान देख भान कुंड स्नान देख,
सांकरी गली को दान देख दरसाने में।।




मानगढ़ मान औ विलासगढ़ रास देख,
प्रेम सर प्रेम केलि देख सरसाने में।।




केहे माधव रूप अली चहुँ ओर अष्टसखी,
भानु की दुलारी बैठी देख बरसाने में।।


जै श्री राधे कृष्ण
🌺



श्री कृष्णायसमर्पणं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!