सखी तु मत लै वाको नाम,नहीं पछितावैगी।मन कपटी मुख मीठो

रचनाकार
By -
0







सखी तु मत लै वाको नाम,
नहीं पछितावैगी।



मन कपटी मुख मीठो बोले,
कली कली रस चाखत डोले
ऐसे से कर प्रीत कहा फल पावैगी ||1||




मेरी कहि तू चित्त न धरत है,
जासौं मोहि अब जानि परत है,
तू अपने सुंदर तन रोग लगावैगी||2||




नेह किये कछु हाथ न आवै, 
लोक लाज कुल धरम नसावै,
नारायण" तू नाहक जगत हँसावैगी||3||


जै श्री राधे कृष्ण
🌺



श्री कृष्णायसमर्पणं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!