मेरी एक ही तमन्ना सांवरे बिहारीरहना ना दुर हमसे, लेना

रचनाकार
By -
0











मेरी एक ही तमन्ना सांवरे बिहारी
रहना ना दुर हमसे, लेना खवर हमारी 



व पास जिनके रहता , होता वहां सवेरा
त दूर जिनसे रहता होता वहां अंधेरा
तेरे बगैर मोहन दिन भी हो रात काली || 1 || 




उल्फत का रंग तेरा कुछ ऐसा मुझ पे छाया
बनकर तेरा दिवाना तुझको रिझाने आया
अब आस पास मेरे रहती छवि तुम्हारी   || 2  || 




बन करके श्याम मांझी अब पार तो उतारो
सेवक हूँ मैं तुम्हारा एक बार तो निहारो
समझ ना ज्ञान तेरा ऐसा हूँ मैं अनाड़ी || 3  || 





जै श्री राधे कृष्ण
🌺



श्री कृष्णायसमर्पणं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!