ओ दाता तेरा मेरा प्यार कभी न बदलेकाहना तेरा मेरा

रचनाकार
By -
0







ओ दाता तेरा मेरा प्यार कभी न बदले
काहना तेरा मेरा प्यार कभी न बदले ।




द्वार तेरे पे आता रहूँ मैं
चरणों में शीश झुकाता रहूँ मैं 
ओ काहना मेरा व्यवहार कभी न बदले ।।1।।




अपना हो या हो बेगाना
छोड़े चाहे सारा जमाना
चाहे सारा संसार भले ही बदले ।।2।।




सत्संग तेरा छोड़ू कभी न
मुख भी तुमसे मोडूँ कभी न
काहना मेरा ये विचार कभी न बदले ।।3।।


जै श्री राधे कृष्ण
🌺



श्री कृष्णायसमर्पणं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!