झूला तो डाल्या श्री वृन्दावन बाग में जी |राधा ने

रचनाकार
By -
0





झूला तो डाल्या श्री वृन्दावन बाग में जी |


राधा ने झुला डारो ,रेशम डोर को जी
एजी कोई डारो हे जमूना बाग !


लम्बे लम्बे झोटा झूले रानी राधिका जी
एजी कोई श्याम सुनावे मुरली राग !


सखिया झुलावे भैना हिलमिल प्रेम से जी
एजी कोई गांवे गीत सुहाग !


राधे की चोटी ऐसे देखो उडी रही जी
एजी कोई जैसे होय करो नाग !

जै श्री राधे कृष्ण
🌺



श्री कृष्णायसमर्पणं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!