झोटा दीजो सँभार के मेरी सारी न अटके |तुम तो

रचनाकार
By -
0







झोटा दीजो सँभार के मेरी सारी न अटके |


तुम तो हो नटखट गिरधारी, राह चलत रोकी ब्रजनारी
       राधे के सरताज रे, मेरी सारी न अटके ||


बरसाने की मैं हूँ नारी, मान जाओ नहीं तो दूँगी गारी
       तुम हो निपट गँवार रे, मेरी सारी न अटके || 


झूला पड़ा कदम की डारी, झूलन जाय रही गिरधारी
       तुम जिन के अवतार रे, मेरी सारी न अटके || 


चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि, मुख ज्योति ज्यों कोटि कोटि रवि
       चरण कमल बलिहार रे, मेरी सारी न अटके || 



जै श्री राधे कृष्ण
🌺



श्री कृष्णायसमर्पणं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!