मेरे गुरु श्री वल्लभ मेरे गुरु श्री वल्लभ

रचनाकार
By -
0
मेरे गुरु श्री वल्लभ, मेरे गुरु श्री वल्लभ ।
युग युग राज करो  ॥ 

समरथ गुरु हमारे है, श्रीवल्लभ नाम है ।
ब्रजके चंद्र समान है ॥ 

दियो ब्रह्म संबंध, लियो शरणमें,
पधराई प्रभुकी सेवा, कृपादृष्टिकी खान है ॥

अति दयालु, अति कृपालु,
कियो पुष्टि प्रकाश, दैवी जीवके साथ है ॥

नंदालयके, बाल बिहारी, निकुंजके, युगल बिहारी,
सदा सेवामें रखियो, दासी तिहारी है ॥

जय श्री राधे कृष्ण । श्री कृष्णाय समर्पणं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!