
बोलो बोलो कागा मेरे राम कब आएंगे,
दुखिया की झोपड़ी के भाग जग जायेगे
आये नही साँवरे लगाई बड़ी देर रे भर भर राखे मैन बेर रे
बलि बलि जाऊंगी जब राम मेरे खाएंगे ।।1।।
या दे दे काग मेरे राम की खबरिया आएंगे धनुष धरि कौन से डगरिया
आँख्या बिछा दूँजहां चरण वो टिकाएँगे ।।2।।
भोले भाले दोनों भाई बड़े रिझवाग है टूटी हुई नौका यही पतवार है
मुझ अभागन को पार ये लागएँगे ।।3 ।।
जय श्री राधे कृष्ण । श्री कृष्णाय समर्पणं
Savare ko dil me basa kar toh dekho. please ye bhajan ke lyrix post kariye
जवाब देंहटाएं