सभी दुःख दूर हुए, जब तेरा नाम लिया ।
मीरा पुकारी जब गिरिधर गोपाला
ढल गया अमृत में विष का भरा प्याला ।
कौन मिटाए उसे, जिसे तू राखे पिया
सभी दुःख दूर हुए, जब तेरा नाम लिया ॥1
जब तेरी गोकुल पे आया दुख भारी
एक इशारे से सब विपदा टारी ।
मुड़ गया गोवर्धन तुने जहाँ मोड़ दिया
सभी दुःख दूर हुए, जब तेरा नाम लिया ॥2
नैनो में श्याम बसे, मन में बनवारी
सुध बिसराएगी मुरली की धुन प्यारी ।
मन के मधुबन में रास रचाए रसिया
सभी दुःख दूर हुए, जब तेरा नाम लिया ॥3
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiKlrBlBJ9tzwfokm52klTS11JgN2CIvjIAKsbfzcyvJypsRh6cC5X6IhEo9d-woNJ4Kj9g05KsZ1goe7dshXqjzl0lhNfwwRsrCdh7PPsvE9XmzeGHexvQc6X1fT9npzpe_UK5JXgayHc/s320/a4.jpg)
0 Comments: