Mere rasna se Radha Radha naam nikle

Mere rasna se Radha Radha naam nikle

मेरी रसना से राधा राधा नाम निकले
हर घडी हर पल, हर घडी हर पल।

तेरी भक्ति के गीत मैं गाया करूँ
ह्रदय को मैं शुद्ध बनाया करूँ ।
तेरी याद में सुबहो और श्याम निकले
मेरी रसना से राधा राधा नाम निकले ॥1

मैं तो राधा राधा ही ध्याया करूँ,
सच्ची श्रद्धा की अग्नि जलाया करूँ।
हर घडी हर पल, हर घडी हर पल
तेरी मस्ती में दिन और रात निकले
मेरी रसना से राधा राधा नाम निकले ॥2

मन मंदिर में ज्योति जगा तुम देना
मैल मन की मेरे तुम हटा ही देना ।
हर घडी हर पल, हर घडी हर पल
तेरे ध्यान में उम्र तमाम निकले
मेरी रसना से राधा राधा नाम निकले ॥3

दिल में राधा ही नाम बसाऊ सदा
सेवा कर्मो की भेंट चडाऊ सदा ।
हर घडी हर पल, हर घडी हर पल
नाम जपते ही अंतिम स्वास निकले
मेरी रसना से राधा राधा नाम निकले ॥4



post written by:

Related Posts

0 Comments: