Meri karunamayi sarkar mila do thakur se ek bar

Meri karunamayi sarkar mila do thakur se ek bar

मेरी करुणामयी सरकार मिला दो मुझे ठाकुर से इक बार
कृपा करो वृषभानु दुलारी श्री राधे बरसाने वाली

तीन लोक के ठाकुर प्यारे तेरे लिए ब्रिज धाम पधारे
हे कृष्ण लीला की सार मिला दो मुझे ठाकुर से इक बार
कृपा करो वृषभानु दुलारी श्री राधे बरसाने वाली ||1

मेरा सोया भाग जगा दे हे श्यामा मोहे श्याम मिला दे
तेरे वस में है नन्द कुमार मिला दो मुझे ठाकुर से इक बार
कृपा करो वृषभानु दुलारी श्री राधे बरसाने वाली ||2

तू ही मोहन तू ही राधा तुझ बिन मोहन आधा-आधा
नंदनंदन प्राणाधार मिला दो मुझे ठाकुर से इक बार
कृपा करो वृषभानु दुलारी श्री राधे बरसाने वाली ||3

वृषभानु दुलारी मेरे ठाकुर जी की प्यारी
कृपा करो वृषभानु दुलारी श्री राधे बरसाने वाली
मेरा सोया भाग जगा दे हे श्यामा मोहे श्याम मिला दे ||4
तेरे वस में है नन्द कुमार मिला दो मुझे ठाकुर से इक बार
मेरी करुणामयी सरकार मिला मुझे ठाकुर से इक बार
कृपा करो वृषभानु दुलारी श्री राधे बरसाने वाली ||5


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: