
सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली ।
श्रृष्टि का आधार हैं राधा,
करुना मयी सरकार हैं राधा,
राधा नाम है जिस रसना पर, उस नेभक्ति पा ली ।
बजाओ राधा नाम की ताली ॥1||
प्रेम सुधा बरसाने वाली, करुना रसछलकाने वाली,
तन मन शीतल कर जीवन में, भरदेगी खुशहाली
बजाओ राधा नाम की ताली ॥2||
कृपा दृष्टि जिस पर कर देती, जीवन मेंखुशिया भर देती,
वन उपवन फूल खिले और महके डाली डाली ।
बजाओ राधा नाम की ताली ॥3||
ओर कोई फिर चाह करे क्यूँ,दुनिया की परवाह करे क्यूँ,
सांवरिया की स्वामिनी जब है ʻदासʼतेरी रखवाली ।
बजाओ राधा नाम की ताली ॥4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: