सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली,बजाओ राधा नाम

 सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली,बजाओ राधा नाम




 सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली ।

श्रृष्टि का आधार हैं राधा,
करुना मयी सरकार हैं राधा,
राधा नाम है जिस रसना पर, उस नेभक्ति पा ली ।
बजाओ राधा नाम की ताली ॥1||

प्रेम सुधा बरसाने वाली, करुना रसछलकाने वाली,
तन मन शीतल कर जीवन में, भरदेगी खुशहाली 
बजाओ राधा नाम की ताली ॥2||

कृपा दृष्टि जिस पर कर देती, जीवन मेंखुशिया भर देती,
वन उपवन फूल खिले और महके डाली डाली ।
बजाओ राधा नाम की ताली ॥3||

ओर कोई फिर चाह करे क्यूँ,दुनिया की परवाह करे क्यूँ,
सांवरिया की स्वामिनी जब है ʻदासʼतेरी रखवाली ।
बजाओ राधा नाम की ताली ॥4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: