
मुझे अपना प्यार दे दो करुना मयी राधे
करुना मयी कृपा मयी मेरी दया मयी राधे
मुझे अपना प्यार दे दो करुना मयी राधे
तेरे प्यार के सहारे यूँ चल रहा है जीवन
निश्काम भक्ति दे दो करुना मयी राधे||1||
तुमसे बिछड के राधे दर दर भटक रही हूँ
थोडा सहारा दे दो करुना मयी राधे||2||
ठुकराया है जहाँ ने, तुम ही मुझे संभालो
निश्काम भक्ति दे दो करुना मयी राधे ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: